कर्नाटक से एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आहत्महत्या जैसा एक और मामला सामने आया है। राज्य के हुबली में एक शख्स ने अपनी पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। फांसी लगाकर आत्महत्या करने से पहले लिखे गए एक सुसाइड नोट में 40 साल के पेटुरु गोलापल्ली ने लिखा है कि उनकी कब्र पर लगे पत्थर में लिखा जाए, “मेरी पत्नी की प्रताड़ना की वजह से मेरी मौत हुई है।”
शख्स ने घर में फांसी लगाई
हुबली के चामुंडेश्वरी नगर में हुई इस वारदात से इलाके को लोग सन्न रह गए। 40 वर्षीय पेटुरू गोलापल्ली ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह वारदात उस वक्त हुई जब परिवार के सदस्य चर्च गए हुए थे। मामले में सनसनीखेज मोड़ तब आया, जब पेटुरू के परिवार ने उसकी अंतिम इच्छा को सार्वजनिक किया।

परिवार ने पूरी की अंतिम इच्छा
सुसाइड नोट में पेटुरू ने अपनी पत्नी पिंकी पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया। उसने लिखा, “मेरी पत्नी की प्रताड़ना की वजह से मेरी मौत हुई है।” यही नहीं, उसने अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की कि ताबूत और उसकी कब्र के पत्थर पर भी यही लिखा जाए। पेटुरू के परिवार ने उसकी आखिरी ख्वाहिश का पालन करते हुए ताबूत पर वह नोट चिपकाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अशोक नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु सुसाइड में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर 2020 को बेंगलुरु में अपने अपार्टमेंट में सुसाइड किया था। अतुल ने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ गया था। 90 मिनट का वीडियो भी बनाया था। इसमें पत्नी, सास, साला, चाचा ससुर और महिला जज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था।