गया: बिहार के गया के इमामगंज प्रखंड में हादसा हो गया है। यहां एक निजी स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में हड़कंप मच गया है। यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजद के औरंगाबाद से सांसद अभय कुशवाहा हादसे का शिकार हो गए। दरअसल सांसद समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता एक मंच पर बैठे हुए थे। लेकिन अचानक ये मंच टूट गया, जिसमें सांसद समेत सभी लोग नीचे गिर पड़े। इसका वीडियो भी सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

मामला सोमवार का है। मंच का गिरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। कार्यक्रम में अतिथियों के लिए मंच बनाया गया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं और स्कूलकर्मी मंच पर चढ़ गए। मंच पर अधिक वजन होने के कारण अचानक मंच टूट गया और सांसद समेत मंच पर बैठे लोग जमीन पर गिर गए।

मंच गिरने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया। मंच गिरने के बाद पता लगा कि सांसद को हल्की चोटें लगी हैं। दरअसल मंच के गिरने के पहले ही सांसद ने कुर्सी को पकड़ लिया था, इस वजह से उन्हें बहुत चोटें नहीं आईं।

ये घटना स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान हुई है। स्कूल के कई कर्मी भी मंच पर सांसद का स्वागत करने को लेकर चढ़ गए थे, ऐसे में क्षमता से अधिक वजन होने के कारण ये घटना घटी। 

सांसद का बयान सामने आया

सांसद अभय कुशवाहा ने इस मामले पर कहा, ‘इस तरह की घटना कभी-कभार हो जाती है। अफरा तफरी के बीच सांसद खुद माइक लेकर लोगो को शांत कराने में जुट गए। मंच की ऊंचाई कम थी, इसलिए ज्यादा किसी को चोटें नहीं आई हैं। मंच पर क्षमता से अधिक लोगों के चढ़ जाने के कारण टूटने की घटना हुई है।’

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला काफी चर्चा में बना हुआ है।