Rohit Sharma vs Sunil Gavaskar: ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद से इस समय भारतीय क्रिकेट में उथल-पुथल चल रही है. एक ओर जहां बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के लिए नई गाइड लाइन का ऐलान किया है जो वहीं, अब कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की शिकायत बीसीसीआई से की है. दरअसल, क्रिकब्लॉगर की रिपोर्ट के अनुसार रोहित ने गावस्कर की शिकायत बीसीसीआई से की है. रिपोर्ट में ये बातें सामने आई है कि रोहित, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गावस्कर के बयान से आहत हैं. रोहित का मानना है कि गावस्कर ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की आलोचना ज्यादा की है जिससे उनके फॉर्म पर असर पड़ा है. रोहित ने अपने शिकायत में ये कहा है कि ” बाहरी दबाव ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया है. 

बता दें कि शर्मा ने BGT 2024-25 (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के दौरान अपने तीन टेस्ट मैचों में 6.00 की औसत से केवल 31 रन बनाए थे जिसके कारण भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की खूब आलोचना की है. गावस्कर ने रोहित की जगह पर सवाल उठाए थे.

रणजी ट्रॉफी में रोहित रहे फ्लॉप

रणजी ट्रॉफी में रोहित ने भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए . जम्मू और कश्मीर के खिलाफ हुए मुकाबले में रोहित पहली पारी में 19 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन तोवहीं दूसरी पारी में 35 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. अब रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे. भारतीय टीम वनडे सीरीज में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी तो वहीं, दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 परवरी से होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के लिए काफी अहम होने वाला है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.