कोरबा – जिले के नगर पालिका बाकी मोगरा के वार्ड क्रम 22 से श्री मति आशा देव साहू ने कांग्रेस से भरा नामांकन आशा देव साहू बहुत पुराने समय से कांग्रेसी पार्टी से जुड़ी है और कुसमुंडा भागवत समित से भी जुड़ी है वही उनके पति देव साहू जी बहुत समय कांग्रेस पार्टी से जुड़ के काम करते आ रहे हैं उनका मुख्य व्यवसाय ग्रीन डेरी कुसमुंडा के संचालन भी करते है पार्टी ने उनकी साफ सूती छवि देखकर उनको प्रत्याशी के तौर पर उतारा हैआशा देव साहू ने बताया कि पहले नगर निगम कोरबा में आता था अभी के समय नगर पालिका में बदल गया है और हर वार्ड छोटे छोटे बनाए गए हैं बनाएं गए हैं जिम लोगों की समस्या का समाधान करने में आसानी होगा