कोरबा – जिले के नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा गेवरा बस्ती वार्ड नंबर 27से पार्षद पद पर एक दमदार युवा नेता को भाजपा ने टिकट दिया है , हम बात कर रहे हैं अविनाश कुमार पटेल जो गेवरा बस्ती के निवासी हैं, जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है, आपको बता दें कि अविनाश पटेल साफ छवि मिलनसार और दमदार युवा नेता हैं, जो पहले सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल कुसमुंडा में आचार्य के पद पर भी कार्य कर चुके हैं, युवाओं को सशक्त बनाने रोजगार दिलाने और क्षेत्र में विकास करने इस बार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं , क्षेत्र वासियों का भरपूर समर्थन भी अविनाश पटेल को मिल रहा है ।