केशव पाल की रिपोर्ट

कटघोरा – जनपद क्रमांक 06 ग्राम पंचायत अरदा से जनपद सदस्य के लिए सौरभ आदिले ने किया नामांकन दाखिल युवको व बुजूर्गो का मिल रहा भरपूर समर्थन। सौरभ आदिले क्षेत्र के समाजसेवा के कार्यों में निरंतर अपना योगदान देते हैं, क्षेत्र में साफ छवि, मिलनसार युवा नेता हैं , इस बार चुनावी मैदान में युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, 2025 का नगरीय निकायों चुनाव हो या ग्राम पंचायत का चुनाव काफ़ी दिलचस्प होने वाला है ।