मनीष महंत के साथ नटवरलाल की रिपोर्ट
कोरबा – जिले के कुसमुण्डा गेवराबस्ती क्षेत्र secl भू प्रभावित क्षेत्र में आता है ,जहाँ के लोगों की जमीन में खरीदी बिक्री पर रोक लगे 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है , लेकिन यहाँ के लोगों को न मुवावजा दिया गया है और न ही नौकरी ,क्षेत्र वासी अभी भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं ,यह मुद्दा क्षेत्र के बड़े मुद्दों में से एक है, जहाँ स्थानीय लोगों को निजी कम्पनी में भी अपने हक के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है ,निजी कम्पनीयां कुसमुण्डा में अपनी मनमानी कर रही , जिसको लेकर क्षेत्र के पार्षद अजय प्रसाद व विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर ने एक अल्टीमेटम मुख्यमहाप्रबन्धक कुसमुण्डा को दिया है ,

जिसमे उन्होंने 16 अगस्त को खदान बन्द हड़ताल करने की बात कही है ,आज दिनाँक 13 जुलाई को secl कुसमुण्डा मुख्यमहाप्रबन्धक कार्यलय में गेवराबस्ती के आम जन सहित पार्षद अजय प्रसाद व विधायक प्रतिनिधि सन्तोष राठौर उपस्थित रहे, उन्होंने बताया कि SECL के द्वारा 14 अगस्त को एक कॉन्फ्रेंस मीटिंग होगा जिसमें गेवरा जीएम कुसमुण्डा जीएम सहित SDM उपस्थित होंगे , यदि सभी समस्याओं का निराकरण नही होता है तो खदान बन्द हड़ताल होने की दी चेतावनी ।
देखें विडिओ