कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती से बाता बिरदा पहुंच मार्ग अंतर्गत ग्राम खोडरी में सड़क किनारे नाले के पास बीते सोमवार की देर रात 3 युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए थे, जिसकी सूचना डायल 112 को मिली, जिस पर डायल 112 में तैनात आरक्षक ज्योति टोप्पो चालक संदीप रात्रे बिना समय गवाएं मौके पर पहुंचे, घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां जांच उपरांत एक युवक की मृत्यु बताया गया, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना स्थल पर युवकों की बाइक पड़ी हुई है, सूचना से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ने शराब पी हुई थी , राहुल सारथी पिता ज्ञान लाल सारथी की अस्पताल में ही मृत्यु हो गयी है , दो लोग घायल है जिनमें से एक का नाम युवराज सारथी है ,दुसरे का नाम सुमित हरवंश पिता पृथ्वी हरवंश जो कि गेवराबस्ती का निवासी है ,फिलहाल घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है।
