कोरबा : हरदीबाजार पुलिस ने अवैध कच्ची महुआ शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 लीटर अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में एक महिला आरोपी सोनकुंवर धनुहार (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

घटना का विवरण:

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितीश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार पाठक के निर्देशानुसार हरदीबाजार पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 24 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मुक्ता धनुहारपारा निवासी सोनकुंवर धनुहार अपने घर के पीछे अवैध शराब बेच रही है। थाना प्रभारी हरदीबाजार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा और चार प्लास्टिक जारों में भरी 35 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।