अभिषेक आदिले की रिपोर्ट
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में शनि मंदिर का निर्माण पूर्व पार्षद शहीद कुजूर नगर वाशियो व मंदिर के महराज के सौजन्य से मंदिर विस्तार का कार्य किया गया था 5 से 6 वर्ष पूर्व भूमि पूजन पूर्व पार्षद वह विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमर जीत सिंह के द्वारा किया गया था ,मंदिर निर्माण के बाद मंदिर की देख रेख मंदिर के पुजारी श्री आशीष कुमार पांडेद्वारा किया जा रहा था ,मंदिर को और विस्तार वह सुचारू तरीके से चलाया जा सके कर के समिति का गठन किया गया जिसमें वार्ड के पार्षदों वह श्रघालु उपस्थित रहे चंदेल जी के अध्यक्षता में सर्व सहमति से पूर्व पार्षद शहीद कुजूर को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पार्षद आशा देव साहू,पार्षद निक्कू कुकरेजा,रूपेश राजपूत, सचिव सशी भूषण सिंग, कोसा अध्यक्ष पी, एस राजपूत, और संरक्षक पार्षद तेज प्रताप समिति के संरक्षक पार्षद तेज प्रतब सिंह ने व दिलीप दास ने समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि मंदिर के विकास के लिए जो भी समिति को हमारी जरूरत होगी उसे हम पूरे करेंगे, इस मौके पर पार्षद वार्ड 20 निक्कू कुकरेजा,पार्षद 21 बालकि कुजूर,पाषर्द 22 आशा देव साहू,पार्षद 23 दिलीप दाश,पार्षद 25 तेज प्रताप सिंह ,पार्षद 30 राहुल केवट, रमेश श्रीवाश, राधेलाल कश्यप,देव साहू,संजय सिंह, सी बी शुक्ला श्रीमती रेखा सिंह ,श्रीमती सुशील सिंह,श्रीमती पुतुल सिंह,राधा कश्यप, और श्रद्धालु गण उपस्थित रहे ।