कोरबा – जिले के एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र ने आज जीएम राजीव सिंह ने खदान प्रभावित 15 ग्रामीणों को न्युक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ईश्वर आप लोगों को सकुशल रखे और आप लोग अपने अपने कार्य को मन लगाकर करें। एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र को आपकी आवश्यकता है। कंपनी ने आपकी जमीन को अधिग्रहित किया है इसलिए हमारा दायित्व है कि शीघ्र पात्र प्रभावित लोगों को नियुक्ति आदेश वितरण किया जाये जिससे आप सभी का भविष्य उज्जवल हो सके।

इस पर सभी ग्रामीणों ने एक मत से हर्ष व्यक्त किया और कंपनी को भी अपना आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी (भू-राजस्व), महाप्रबंधक महाप्रबंधक (कार्मिक), वरि० प्रबंधक (कार्मिक), प्रबंधक (कार्मिक) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थित रहें। विभिन्न ग्रामों के निम्न परियोजना प्रभावित ग्रामीणों को उनकी नियुक्ति आदेश का वितरण किया गया जिसका विवरण निम्नानुसार है:-1) अजय कुमार कंवर – खोडरी2) अमित कुमार3) आदित्य कुमार4) सुरजीत कुमार5) बसंत कुमार6) श्रीमती गायत्री देवी7) रामनारायण सारथीपाली8) श्रीमती रंजीता यादव9) अनिरूद्ध कुमार खम्हरियापुराना10) मानिक दास बरपाली11) संतोष कुमार जरहाजेल12) शुभम कुमार पाली13) शैलेन्द्र कुमार14) सूर्यकांत15) योगेश कुमार