:पांडुका : गरियाबंद जिला , छुरा विकास खंड के प्राथमिक शाला रजनकटा जिला गरियाबंद के तीन बच्चों का नवोदय में चयन हुआ है। हेविश साहू पिता रेखराम साहू पूरे गरियाबंद जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं, साथ ही धवल कुमार पिता प्रभात साहू एवं चांदनी साहू पिता गिरवर साहू का चयन हुआ है । पिछले वर्ष यशस्वी पिता रेख राम साहू व धनेश्वरी पिता स्व. गुलशन साहू का चयन हुआ था ।प्राथमिक शाला रजनकटा शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा सुर्खियों में रहा है,शिक्षा का माहौल तैयार करने में विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत औऱ ग्रामवासियों का पूरा सहयोग रहा है।पुर्व में राघवेंद्र कुमार साहू पिता स्व.हीरा सिंह साहू, जो वर्तमान में सह.प्राध्यापक कृषि महाविद्यालय,चेतन ध्रुव प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ हैं साथ में रामकुमार निषाद पिता मनोहर निषाद, ,उमेश निर्मलकर पिता सियाराम निर्मलकर का चयन हुआ था। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठिका धनेश्वरी मुरचुलिया ,मानिक राम साहू, ताम्रध्वज साहू, गोदावरी साहू और रामलाल केवट जेएनवी नवोदय ऑनलाइन क्लास कवर्धा घनश्याम यादव ,गोपाल साहू ,सृजन संस्कार नवोदय ऑनलाइन क्लास जिला महासमुंद से मार्गदर्शन मिला बच्चों को बधाई देने के लिए ग्राम पंचायत रजनकटा के सरपंच तेजकुंवर किशन कंडरा , खेमलाल यादव प्रधान पाठक, गणेश राम साहू गणपत राम साहू , हीरालाल साहू, श्रवणसाहू ,रेखराम साहू, प्रभात साहू, गिरवर साहू,पंचद्वय रोहित दीवान ,द्रोण साहू, सुरेश साहू, सुनील साहू, वेदांत, डेविड ने चयनित बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।