पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच गंवाने के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने सीरीज भी 0-3 से गंवा दी और क्लीन स्वीप की बेइज्जती झेलनी पड़ी। पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में 73 रन से और दूसरे वनडे मैच में 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पूरी सीरीज में पाकिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। जिसका नतीजा उन्हें सीरीज हारकर चुकाना पड़ा। 

माइकल ब्रेसबेल ने लगाया अर्धशतक

तीसरे वनडे मैच में बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली थी। इसी वजह से मैच को 42-42 ओवर्स का कर दिया गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मैच में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लिए राइज मारिउ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए 58 रन बनाए। वहीं कप्तान माइकल ब्रेसबेल ने 59 रन बनाए। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 43 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही कीवी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। 

आकिफ जावेद ने हासिल किए चार विकेट

पाकिस्तान के लिए आकिफ जावेद ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। लेकिन वह बहुत ही महंगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर्स में 62 रन दिए। उनके अलावा नसीम शाह के खाते में दो विकेट गए। फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम ने एक-एक विकेट चटकाया। 

पाकिस्तानी बल्लेबाज रहे फ्लॉप

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम को छोड़कर कोई भी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कनकशन के तौर पर उस्मान खान को मौका मिला, लेकिन वह भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बाबर ने जरूर 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अब्दुला शफीक (33 रन) और मोहम्मद रिजवान (37 रन) ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन ये प्लेयर्स अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। 

बेन सियर्स ने चटकाए 5 विकेट 

न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेन सियर्स ने बेहतरीन बॉलिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने उन्होंने 9 ओवर में 34 रन देकर पांच अहम विकेट हासिल किए और मैच जिताने में अहम योगदान दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।