कोरबा – कुसमुंडा, जिला – कोरबा (छत्तीसगढ़)दिनांक – 13.04.2024*➤ कुसमुंडा पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में उल्लेखनीय सफलता।**➤ अपराध क्रमांक 98/25 धारा 103, 238, 3(5) बी.पी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध।*➤ मृतक – सुरेन्द्र राय पिता जगलाल राय, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम चन्दन, थाना बौंसी, जिला भागलपुर (बिहार)।➤ आरोपीगण –1. जोगेन्द्र सिंह, पिता – नवकिशोर, उम्र 24 वर्ष, निवासी – जगदीशपुर, थाना चोपन, जिला सोनभद्र (UP)।2. देवेन्द्र महतो, पिता – बैजनाथ महतो, उम्र 48 वर्ष, निवासी – परिहिया, थाना सरैयां, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार)।घटना का संक्षिप्त विवरण:दिनांक 15.03.2025 को सूचक किशन दुबे द्वारा सूचना दी गई कि बरमपुर शराब भट्टी के आगे एक अज्ञात पुरुष का शव नहर में पड़ा है। शव की आयु लगभग 40–45 वर्ष प्रतीत हो रही थी। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। शव की शिनाख्त सुरेन्द्र राय के रूप में हुई।प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत होने पर थाना कुसमुंडा में अपराध क्रमांक 98/25 धारा 103(1) बी.पी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतु विशेष टीम गठित कर कार्यवाही की गई। टीम का मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतीश ठाकुर , साइबर प्रभारी श्री रविन्द्र कुमार मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विमल पाठक द्वारा किया गया।साइबर सेल कोरबा की सहायता से व मुखबिर तंत्र की सक्रियता से आरोपी जोगेन्द्र सिंह व देवेन्द्र महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुरेन्द्र राय से पूर्व परिचय था तथा किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों ने मिलकर उसे शराब पिलाकर मारपीट की और नहर में धकेल कर हत्या कर दी।दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 238, 3(5) बी.पी.एन.एस. के तहत जोड़ा गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।उक्त कार्रवाई में कुसमुंडा पुलिस टीम, साइबर सेल तथा पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला की प्रमुख भूमिका रही।