बॉलीवुड फिल्म सूर्यवंशम से आज तक पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस ‘सोम्या सत्यनारायण’ को उनके स्टेज नाम सौंदर्या से जाना जाता था। सौंदर्या ने साउथ और बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी और सिनेमा की दुनिया में अपना मुकाम हासिल किया। लेकिन महज 32 साल की उम्र में सौंदर्या को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। इतना ही नहीं सौंदर्या के साथ कोख में पल रहा उनका बच्चा भी काल के गाल में समा गया। एक चुनाव प्रचार ने सौंदर्या की जिंदगी निगल ली। लेकिन आज भी 22 साल बाद सौंदर्या को लोग भूले नहीं हैं। सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने वाली हीरोइन रहीं सौंदर्या की फिल्में आज भी लोग देखते रहते हैं।
साउथ फिल्म से की थी करियर की शुरुआत
सौंदर्या ने 1990 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और 1990 में आई फिल्म ‘राजाधि राजा’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद सौंदर्या फिल्मी दुनिया में छा गईं और धड़ाधड़ फिल्में करती रहीं। 90 के दशक में सौंदर्या ने 1 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया और खूब नाम कमाया। 10 साल के अंदर सौंदर्या ने यहां 2 दर्जन से ज्यादा हिट फिल्में दे दीं और टॉप हीरोइन्स की लिस्ट में शामिल हो गईं। इसके बाद सौंदर्या ने बॉलीवुड में भी काम किया।
अमिताभ बच्चन की रहीं हीरोइन
बता दें कि साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ टीवी के इतिहास की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल किया था। साथ ही अमिताभ इस फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आए थे। इस फिल्म में सौंदर्या ने भी अमिताभ बच्चन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया था। इतना ही नहीं सौंदर्या का किरदार आज भी लोगों के जहन में बसा है। फिल्म में राधा ठाकुर के किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया था। ये फिल्म आज भी टीवी पर देखी जाती है। साथ ही फिल्मी की एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा को भी लोग याद करते रहते हैं।
चुनाव प्रचार निगल गया जिंदगी?
सौंदर्या ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन सौंदर्या की जिंदगी काफी अनोखी रही है। महज 32 साल की उम्र में करियर के पीक पर एक चुनाव प्रचार सौंदर्या की जिंदगी लील गया। दरअसल साल 2004 में सौंदर्या चुनाव प्रचार के लिए जक्कूर एयरपोर्ट बेंगलुरु से एक प्राइवेट प्लेन पकड़ा था। इस प्लेन में सौंदर्या के भाई अमरनाथ, हिंदू जागरण समिति के सैक्रेटरी रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप भी सवार थे। इसके बाद सुबह 11.05 पर प्लेन ने उड़ान भरी और महज 150 फीट जाकर ही प्लेन का संतुलन बिगड़ गया। प्लेन क्रैश हो गया और सौंदर्या समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सौंदर्या के साथ उनके पेट में पल रहे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। सौंदर्या महज 32 साल में इस हादसे का शिकार हो गईं और दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन आज भी सौंदर्या को उनकी फिल्मों और किरदारों से याद किया जाता है।