RCB Team: आरसीबी की टीम को बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसी वजह से टीम को घर में करारी हार झेलनी पड़ी। मैच में आरसीबी के कप्तान रजट पाटीदार ने 18 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
सचिन तेंदुलकर को किया पीछे
रजत पाटीदार आईपीएल में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने ऐसा सिर्फ 30 आईपीएल पारियों में ही करके दिखाया है। जबकि महान सचिन तेंदुलकर ने 1000 आईपीएल रन 31 पारियों में पूरे किए थे। अब पाटीदार ने दिग्गज सचिन को सबसे तेज 1000 आईपीएल रन बनाने के मामले में पीछे कर दिया है। आईपीएल में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। उन्होंने ऐसा सिर्फ 25 पारियों में ही किया था।
आईपीएल में जड़ चुके हैं 9 अर्धशतक
रजत पाटीदार साल 2021 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अब तक सारे सीजन आरसीबी की टीम के लिए ही खेला है। पाटीदार ने अब तक आईपीएल के 34 मैचों में कुल 1008 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं।
Points Table में चौथे नंबर पर है आरसीबी की टीम
रजत पाटीदार की कप्तानी में अब तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी का प्रदर्शन बहुत ही उतार चढ़ाव वाला रहा है। टीम ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत हासिल की है और तीन मैच हारे हैं। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.446 है। वह चौथे नंबर पर मौजूद है। अब उसने जो तीन मैच हारे हैं। वह अपने होम ग्राउंड में ही हारे हैं। मौजूदा सीजन में आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है, जो अभी तक अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं जीत पाई है।