कहा जाता है कि खूबसूरत महिलाओं के कई दुश्मन होते हैं. खूबसूरत महिलाओं को लोग चैन से जीने नहीं देते. हाथ धोकर उनके पीछे पड़ जाते हैं. कभी रोड पर पीछा किया जाता है तो कभी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. मामला पाकिस्तान का हो तो हद ही हो जाती है. वहां ज्यादा खूबसूरत और पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स खासकर यू-ट्यूबर्स और टिकटॉकर्स के प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए जाते हैं.  

बात पाकिस्तानी इनफ्लुएंसर सामिया हिजाब की जिनका कुछ दिनों पहले एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था. उसके बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे हॉट टॉपिक बन चुकी हैं. उनकी अपने बॉयफ्रेंड के साथ निजी पलों  के वीडियोज की क्लिप्स को लाखों बार शेयर किया जा चुका है. प्राइवेट लीक वीडियो वायरल होने से प्राइवेसी, चरित्र हनन और ऑनलाइन अश्लील रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. इस घटनाक्रम से परेशान होने के बाद, 23 साल की सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर ने खुद को ट्रोल करने वालों  और अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए अपनी सोशल मीडिया वाल और पेज का सहारा लिया है.

वीडियो में दिख रही लड़की मैं नहीं: सामिया

अपने ताजा वीडियो में उन्होंने किसी भी तरह की भागीदारी होने से इनकार किया है. अपने डांस और लाइफस्टाइल से लोगों को दीवाना बना देने वाली सामिया ने दावा किया कि ऑनलाइन वायरल हो रहा अश्लील वीडियो प्रामाणिक नहीं था. किसी ने उनका डीप फेक वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करके उन्हें बदमान करने के लिए बनाया था.

बदनाम करने वाले को छोड़ूंगी नहीं

फॉलोअर्स के नाम पोस्ट वीडियो में सामिया ने कहा, ‘मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूं. मेरे चरित्र पर कीचड़ उछाला जा रहा है. मैं आपको बताना चाहती हूं कि उस वीडियो में जो महिला दिख रही है वो मैं नहीं हूं. मैं उस वीडियो का पूरी तरह खंडन करती हूं. उस प्राइवेट वीडियो से मेरा कोई भी लेना-देना नहीं है. सोशल मीडिया पर मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए मेरे चरित्र को जानबूझकर गंदा किया जा रहा है. उस प्राइवेट वीडियो को मेरे पूर्व प्रेमी ने व्यक्तिगत दुश्मनी और बदले की भावना से वायरल किया है’.

सामिया का एक्स सच्चा या वो खुद…

सामिया के एक्स ने भी उन्हें बहुत खरीखोटी सुनाते हुए कई चीजें वायरल करने की धमकी दी थी. सामिया उस वीडियो से लाख किनारा कर लें लेकिन अधिकांश लोगों का कहना है कि वीडियो में दिख रही सामिया असली हैं उसमें कोई उनका क्लोन या डीपफेक नहीं बनाया गया है. पूरा मामला अभी भी अनिश्चितता से घिरा हुआ है, क्योंकि वीडियो की प्रामाणिकता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

फैंस से अपील

समिया ने अपने फैंस को झूठे और निराधार वीडियो पर भरोसा न करने की अपील की है, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वो देश की संघीय जांच एजेंसी (FIA) और साइबर अपराध शाखा में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगी. उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले को कानूनी रूप से उठाऊंगी. मुझे बदनाम करने वालों और वीडियो लीक के ज़िम्मेदार लोगों को छोड़ूंगी नहीं सजा दिलवाऊंगी, कोर्ट में जवाब देना होगा.’