पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर रवाना हो गए हैं। वहीं सऊदी अरब के एयर स्पेस में पीएम मोदी के विमान ने एंट्री ले ली है। इस मौके पर सऊदी अरब ने स्पेशल जेस्चर दिखा है। सऊदी अरब के एयर स्पेस में पीएम मोदी का विमान पहुंचने पर सऊदी अरब की एयर फोर्स ने उनके विमान को स्पेशल सुरक्षा प्रदान की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी के विमान के साथ सऊदी अरब की एयर फोर्स के विमान (F15s of the Royal Saudi Air Force) भी उड़ान भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

पीएम मोदी की तीसरी सऊदी अरब की यात्रा

पिछले एक दशक में पीएम मोदी की यह सऊदी अरब की तीसरी यात्रा होगी। वहीं पीएम मोदी ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली बार यात्रा करेंगे। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “निवेश पर भारत-सऊदी उच्च स्तरीय टास्क फोर्स ने 21 अप्रैल को रियाद में अपनी बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले 24 घंटों में व्यापार, निवेश और रक्षा के क्षेत्रों में अतिरिक्त समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए ठोस प्रयास किए गए। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मोदी मंगलवार  सऊदी अरब पहुंचने वाले हैं। 

कई मुद्दों पर होगी बातचीत

बता दें कि पीएम मोदी के सऊदी अरब दौरे के दौरान भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए हज कोटे में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इस मुद्दे पर दोनों देश के नेता बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह समझौता ज्ञापनों (MoU) पर समझौता हो सकता है। इस दौरान दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी सहित प्रमुख क्षेत्रों में समझौता ज्ञापनों को औपचारिक रूप देने की उम्मीद है।

PM मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

वहीं सऊदी अरब रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। भारत सऊदी अरब के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है। पिछले दशक में द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय गति आई है। मैं सामरिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं। मैं वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।”