छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर में नक्सलियों के खिलाफ बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है.यहां हजारों जवान नक्सलियों के कोर इलाके में घुसे हुए हैं. यहां नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है. हजारों जवानों ने 1000 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा हुआ है.
हीट स्ट्रोक का शिकार हुए हैं जवान
मुठभेड़ का आज चौथा दिन है. भीषण गर्मी में भी सुरक्षाबलों के जवान इलाके में डटे हुए हैं. इनमें 15 से ज्यादा जवान तेज गर्मी से हीट स्ट्रोक (लू) का हुए शिकार हैं. इनकी तबीयत बिगड़ने के बाद इन्हें प्राथमिक ईलाज के लिए तेलगांना राज्य के पास के वेंकटापुरम हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है.
इलाके में पड़ रही है भीषण गर्मी
बता दें कि इस इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज गर्मी की वजह से ऑपरेशन में गए जवानों की तबीयत बिगड़ रही है. हेलीकॉप्टर से जवानों को वेंकटापुरम के अस्पताल लाया जा रहा है. नक्सलियों से लगातार चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है.अब तक तीन महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.
अतिरिक्त फोर्स रवाना
इस ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त फोर्स को रवाना किया गया है.तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ चल रही है.