कोरबा – हम बात कर रहे हैं कुसमुंडा क्षेत्र की गेवरा बस्ती हनुमान मंदिर चौक से आदर्श नगर जाने वाली सड़क की जहां गड्ढे इतने हैं, कि गड्ढों में पानी भरा हुआ है, ओ भी इस भीषण गर्मी में जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या स्थिति है सड़क की ,लोगों को आवा जाहि में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ज्यादातर गुरुवार बाजार के दिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही साथ शिशु मंदिर से आदर्श नगर कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क का भी हाल वर्षों से बेहाल है, नए जनप्रतिनिधि चुने तो गए हैं ,लेकिन सड़कों में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है, यहां की जनप्रतिनिधियों ने शायद सड़को न सुधारने की कसम खा ली हो। सड़क की समस्या कुसमुंडा में कोई नई समस्या नहीं है ।देखे वीडियो👇👇Video Player