Oplus_131072

कोरबा – जिले के कुसमुंडा एसईसीएल क्षेत्र की तस्वीर आप देख सकते हैं , की किस तरह से ट्रक चालकों ने बिना किसी के भय के कुसमुंडा मुख्य मांप्रबधक कार्यालय के सामने सड़क जो भारी वाहन पर प्रवेश निषेध है, फिर भी गलत तरीके से ट्रकों को खदान के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है, खदान के अंदर प्रवेश के लिए दो ही रास्ते हैं, जिसमें सीआई एस एफ की निगरानी में ट्रकों अंदर जाते वक्त, और बाहर निकलते वक्त पूरी तरह से चेक पेपर सहित चेक किया जाता है , लेकिन अब इस तरह से ट्रकों को देखते हुए सुरक्षा नियमों पर सवालिया निशान लगाते हैं।