
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दूसरा दिन है। इस दौरान गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इशारों इशारों में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दे डाला है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि शरीर कितना ही स्वस्थ क्यों न हो, लेकिन अगर एक कांटा चुभता है तो पूरा शरीर परेशान रहता है। इसलिए हमने तय कर लिया है, हम उस कांटे को निकालकर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने तीन बार पाकिस्तान को युद्ध में धूल चटाई। हम अपने पड़ोसियों का भी सुख-चैन चाहते हैं। ये हमारा हजारों सालों से चिंतन रहा है, लेकिन जब बार-बार हमारे सामर्थ्य को ललकारा जाए तो ये देश वीरों की भी भूमि है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर नहीं युद्ध लड़ रहा है। पहले ही मुजाहिद्दीन को मार देते तो ये दिन नहीं देखना पड़ता। हम आतंकवाद के कांटे को निकालकर रहेंगे।
पाकिस्तान को मोदी की चेतावनी
उन्होंने कहा, “हम इसे छद्म युद्ध नहीं कह सकते, क्योंकि 6 मई के बाद मारे गए लोगों को पाकिस्तान में राजकीय सम्मान दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडे लपेटे गए और उनकी सेना ने उन्हें सलामी दी। इससे साबित होता है कि ये आतंकवादी गतिविधियां सिर्फ छद्म युद्ध नहीं हैं, यह उनकी ओर से सोची-समझी युद्ध रणनीति है। अगर वे युद्ध में शामिल हैं, तो जवाब भी उसी के अनुसार होगा।” ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया सिंदूरिया सागर की गर्जना सुन रही है। देश को बनाना और बचाना है तो ऑपरेशन सिंदूर 140 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी है। ऑपरेशन सिंदूर सैन्य बल से शुरू हुआ था, इसे जन-बल से जीतना है।”
पीएम मोदी के संदेश में क्या-क्या?
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम 12 बार लिया। इसके अलावा आतंकवाद का नाम 11 बार, पाक फौज का नाम 10 बार, पाक आवाम का नाम 7 बार, भारतीय सेना के शौर्य का जिक्र 11 बार और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र 9 बार किया। एक तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ कर दिया है कि आतंकवाद के मामले पर भारत की लड़ाई जारी रहेगी और आतंकवाद के खात्मे तक भारत ये लड़ाई लड़ता रहेगा। साथ ही आतंकवाद और पीओके के मुद्दे पर ही अब बात होगी, किसी और मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत नहीं होगी।