
कोरबा : कोरबी-चोटिया – मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। हादसा कोसाबाड़ी के पास हुआ, जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
इस भीषण दुर्घटना में रविंद्र तिलगाम (पिता दुर्जन सिंह तिलगाम, उम्र 24 वर्ष, निवासी करौंदा टोला, थाना अमरकंटक) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नैंन सिंह मरावी (17 वर्ष) और गोलू मेश्राम (20 वर्ष), दोनों निवासी रगड़िया टोला, थाना अमरकंटक, गंभीर रूप से घायल हो गए।