नीरज निर्मलकर की रिपोर्ट
रायपुर : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमा में कार्यरत उच्च श्रेणी शिक्षक किशोर निर्मलकर को 5 सितम्बर 2024 को राजभवन रायपुर में शिक्षक दिवस पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम रामेंन कुमार डेका के करकमलों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवम नवाचारी गतिविधियां करने हेतु राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया l शिक्षक किशोर 1995 से लगातार अध्यापन कार्य कार्य करते आ रहे हैं l अपने अध्ययन अध्यापन में बच्चों के सहज एवं सरल समझ बनाने के लिए विभिन्न नवाचारी गतिविधियां,खेल आधारित पठन पाठन, बच्चों की अभिव्यक्ति को व्यक्त करने के लिए अवसर प्रदान करना, कविताओं को गीत ,और लय के साथ पढ़ने का अभ्यास कराते आ रहे है lबच्चों में विद्यार्थी जीवन में ही साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने के उद्देश्य शिक्षक किशोर द्वारा बाल गीत, बाल कविता लघु कहानी लिखने के लिए बच्चों को प्रेरित करते आ रहे हैं l उनके मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चे बाल कवि के रूप में स्वरचित अपनी रचना लिख रहे है lशिक्षक द्वारा कोरोना काल में बच्चो को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए नियमित रुप से ऑनलाईन क्लास लिए l कोरोना कॉल में लोगो को जागरूक करने के लिए उनके द्वारा छत्तीसगढ़ी में लिखा गीत *ये दे *जिनगी के नईहे ठिकाना टीका चल लगा लेबो संगी* काफी लोक प्रिय हुआ था l बताना लाज़मी होगा की किशोर निर्मलकर अंचल के ख्यातिप्राप्त कवि एवं गीतकार ,गायक के रूप में जानें जाते है l उनके द्वारा लिखित गीत कविता,बाल गीत ,बाल कविता पत्र पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होते रहते हैं l किसके साथ-साथ इसके साथ-साथ निर्मलकर द्वारा विभिन्न शासकीय, अशासकीय तथा साहित्यिक मंचों में कुशल मंच संचालन का दायित्व बखूबी निभाते हैंl विगत दो तीन वर्षों से राजिम कुंभ विराट सांस्कृतिक मंच में कुशल मंच संचालन का कार्य करते आ रहे हैं l बहुमुखी प्रतिभा के धनी निर्मलकर को विभिन्न शासकीय तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कार प्रदान किए हैं जिसमें छत्तीसगढ़ शान द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार, स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा गरियाबंद द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, धर्मस्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मान, शिक्षक शिरोमणि सम्मान चंपारण, संत कवि पवन दीवान स्मृति साहित्य सम्मान, पंडित सुंदरलाल शर्मा साहित्य सम्मान, एवम सामाजिक समरसता सम्मान रायपुर के साथ कई पुरस्कार एव सम्मान से नवाजे जा चूके हैं l श्री निर्मलकर को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने पर राष्ट्रीय रजक महासंघ प्रदेश महासचिव चूड़ामणि निर्मलकर, युवा अध्यक्ष राजा निर्मलकर, दिनेश निर्मलकर, युवा महासचिव विनय निर्मलकर, लोकगायिका रजनी रजक,सुषमा पंकज निर्मलकर, शिवकुमार निर्मलकर, पुरषोत्तम निर्मलकर, महेश निर्मलकर,प्रेमशंकर निर्मलकर,राजू निर्मलकर, डॉ. धर्मेंद्र निर्मले, केशर निर्मलकर, राजकुमार निर्मलकर, दौलत निर्मलकर, कोमल रजक,नीरज निर्मलकर, केदार राजा रजक,चंद्रनारायन निर्मलकर, ध्रुव नारायण रजक,कमलेश निर्मलकर, संदीप रजक,कुलदीप रजक,अजय निर्मलकर, ठाकुर राम निर्मलकर,ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैl