कोरबा – जिले के कुसमुंडा एसईसीएल क्षेत्र जहां खदान में चोरी की खबर काफी दिनो नही आ रही थी ,जब से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा पूरे जिले में अवैध कार्यों जैसे जुआ, अवैध कबाड़, गांजा, अन्य नशा के कारोबार में अंकुश लगाया जाने लगा था , लेकिन वही कुसमुंडा एसईसीएल क्षेत्र में रात के अंधेरे में नही, दिन के उजाले में कबाड़ चोरी सामने आ रही है , लोगों को ये जो त्शवीर तथा video हैरान इसलिए कर सकती है , क्योंकि एसईसीएल की सुरक्षा में बड़े पैमाने पर सरकार खर्च कर रही है , जिसमें सीआईएसएफ त्रिपुरा रायफल्स के जवानों को तैनात किया गया है ,फिर भी SECL कुसमुंडा में कबाड़ डीजल चोरी में अभी तक अंकुश नहीं लग पा रहा है , क्या वजह है की चोरी थमने का नाम नही ले रही है , यह बहुत बड़ा सवालिया निशान एसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था तथा क्षेत्र के पुलिस प्रशासन पर लग रही है, आप तश्वीरों में देख सकते हैं की पांच छः महिलाओं के द्वारा बिना किसी के भय के कुसमुंडा खदान के वर्कशॉप में घुस कर दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे है , क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा हड़ताल वाली खबर बनाकर लौट रहे थे तब , उन्होंने चोरी घटना होते हुए जब देखा तो चोरी करने वाली महिलाओं से पूछने पर कोई उनको कोई जवाब नहीं मिला , व अपना चेहरा छुपा कर भागने लगे,जिनका पीछा करते हुए, हमारे टीम के पत्रकार वहां पहुंचे जहां लोहे कबाड़ को इकठ्ठा किया जा रहा था, जहां एक पुरुष ने बताया कि यह काम क्षेत्र के नामी कबाड़ चोर जाफर खान पिता इकबाल खान द्वारा कराया जा रहा है, जो काफी लंबे समय से इस कार्य को करते आ रह है,जिसकी जानकारी शायद क्षेत्र के पुलिस थाना को नही है । अब देखना यह है की कुसमुंडा एसईसीएल क्षेत्र में चोरी पर कब तक पूर्ण रूप से अंकुश लग पाती है, पुलिस अधीक्षक महोदय इस पर कब तक कार्यवाही करते हैं । छत्तीसगढ़ टाइम्स NOW के लिए नटवर लाल कि रिपोर्ट।।