रायपुर : गणेश विसर्जन का पर्व रविवार को अमृत विहार कालोनी पिरदा2 में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। पिछले एक सप्ताह से कालोनी में गणेश जी की पूजा अर्चना चल रही थी, जहां समस्त कालोनीवासियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। हवन पूजन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।धार्मिक स्थल बाराडेरा में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया।विसर्जन के अवसर पर कालोनी निवासी रंग गुलाल के साथ झूमते, नाचते और गाते हुए विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा और “अगले बरस तू जल्दी आ” की आवाज़ों से माहौल भावुक हो उठा। सभी कालोनीवासियों ने गणेश जी के प्रति अपनी भक्ति और आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें विदाई दी। इस पर्व ने अमृत विहार कालोनी में एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर का संदेश दिया।गणेश स्थापना से लेकर विषर्जन तक कालोनी के वरिष्ठ सदस्य टी.आर.पटेल ,श्रीमती रजनी पटेल,और आशीष अवस्थी का विशेष योगदान रहा है।इस अवसर पर टी.आर. पटेल, सी.डी. त्रिपाठी, रमेश पाठक,संतोष चौधरी, दिनेश निर्मलकर,आशीष अवस्थी, के.के.शर्मा, अभ्युदय परिहार, जानू खरे,श्रीमती त्रिपाठी,धनेश्वरी निर्मलकर, श्रीमती पाठक,अंकिता परिहार,मीनल चौधरी,रचना महापात्रा ,चन्द्रकला, श्रीमती मिश्रा, नेहा चौधरी,अवनी,आरव,नमन,अरिहंत, सहित बड़ी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित थे ।