चेन्नई : शहर के मरीना बीच पर रविवार को हो रहे एयर शो के दौरान मची भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 250 से अधिक अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने कहा कि जिन चार की मौत हुई है, उनमें से कम से कम एक को हीट स्ट्रोक हुआ था. मरीना पर आयोजित 92वें भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में लड़ाकू विमानों के रोमांचकारी प्रदर्शन का नजारा देखने के लिए दर्शक दोपहर 11 बजे से ही मरीना बीच पर जमा होने लगे थे, जिनमें से कई ने खुद को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए अपने हाथों में छाते ले रखे थे.

ये लोग उमस के बावजूद हजारों की संख्या में यहां पहुंचे और राफेल सहित भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों का रणकौशल का भरपूर आनंद उठाया. प्रदर्शन की शुरुआत भारतीय वायुसेना के विशेष गरुड़ बल के कमांडो के उस साहसिक कौशल के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंधक को मुक्त कराने का एक मॉक ऑपरेशन दिखाया गया.

सुपरसोनिक लड़ाकू विमान राफेल समेत करीब 50 लड़ाकू विमानों ने एक साथ मिलकर आसमान में विभिन्न रंगों की चमक बिखेरी. डकोटा और हार्वर्ड, तेजस, एसयू-30 और सारंग ने भी हवाई सलामी में हिस्सा लिया. सुखोई एसयू-30 ने भी अपने करतब दिखाए. देश का गौरव और स्वदेश निर्मित अत्याधुनिक तेजस एवं हेलीकॉप्टर प्रचंड ने भी 21 साल के अंतराल के बाद चेन्नई में आयोजित हवाई प्रदर्शन में भाग लिया.