कोरबा : जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र एक तो कोयला खदान के नाम पर प्रचलित दूसरी खराब सड़क के नाम पर ,जहां हरडीबाजार से गेवराबस्ती आने वाली मुख्य मार्ग 10 साल बाद बन ही रही थी ,की फिर से किसी भ्र्स्ट ठेकेदार को सड़क का ठेका मिल गया ,जो तिवारी constuction के नाम पर है, ,फिर क्या था सड़क का आधे से ज्यादा पैसा तिवारी constuction के जेब मे, और सड़क की हालत आप तशवीरों मे देख सकतें है ,की सड़क मे इतनी पतली डामर बिछाई गई की 15 दिन मे सड़क से उखड़ कर बड़े बड़े गड्ढे का रूप ले चुकी है , secl कुसमुंडा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि संतोष राठोर जी से और क्षेत्र के लोगों व व्यापरियों से बात करने पर उन्होंने बताया की सड़क की चौड़ाई को ठेकेदार द्वारा कम करा कर पैसा बचाने के चक्कर मे काम कराई गई है, जिसमे साफ तौर पर secl के अधिकारियों की नाकामी कहें या भ्रस्टाचार मे संलिप्तता ,जो अभी तक इस सड़क के निरीक्षण के लिए कोई नहीं आए , विधायक प्रतिनिधि ने ये भी कहा की अब वो ठेकदार व अधिकारी के खिलाफ पहले तो कलेक्टर महोदय के पास शिकायत करेंगे । अगले 15 दिन मे यदि सड़क मे सुधार नहीं होता है तो वे secl के खिलाफ आंदोलन भी करेंगे । अब देखना यह है की गेवराबस्ती की मुख्यमार्ग मे कब तक सुधार हो पता है , ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर होगा या फिर secl के खिलाफ आंदोलन ।