रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR हुई है। 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई।
FIR के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन की अनुमति के बगैर विधान सभा घेराव करने के लिए रास्ता बाधित किया। आंदोलन के दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने,भीड़ को गैर कानूनी करार देने के बावजूद, ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल के साथ बदसलूकी की गई।
सरकारी काम में बाध डालने पर थाना सिविल लाइन में धारा 191(2), 296 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच में लिया गया है।

वीडियो में झूमाझटकी के साथ मेयर एजाज ढेबर पुलिस वालों को गुस्से में कुछ कहते नजर आए।
पुलिस से जमकर हुई थी झूमाझटकी
वीडियो में दिख रहा है कि, एजाज ढेबर को उनके सहयोगी उठाकर आगे ले जा रहे हैं। इस पर एक पुलिसकर्मी उन्हें हाथों से रोकता है। इसके बाद ढेबर उस पुलिसकर्मी का हाथ पीछे धकेलते हुए उसे गुस्से में कुछ कहते नजर आ रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी और ढेबर में झूमाझटकी भी होती है।

बीजेपी ने उठाए थे सवाल
महापौर एजाज ढेबर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें मेयर और एक पुलिसकर्मी के बीच जमकर झड़प हो रही है। बीजेपी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट कर इसे कांग्रेस का असली चला चेहरा और चरित्र बताया है।
प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि, यह बड़े दुख की बात है कि रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर रहे थे। उसके बाद भी फोटो में दिखने, नाम चढ़ाने के लिए कहीं हाथ में चोट आने तो कहीं पेट दर्द की नौटंकी करते दिखे।