कोरबा : जिले के कटघोरा तहसील के अन्तर्गत ग्राम केशला में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से लाल ईंट बनाकर घर का निर्माण किया जा रहा है, ये जमीन कब्जा का सिलसिला कांग्रेस कार्यकाल से चल रहा है, जिसमें अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो पाई है, ऐसे में अनेकों सरकारी जमीनों पर बड़े पैमाने में घर बन चुके हैं, वर्तमान में ये मामला ग्राम केशला का आया है, जिसमें कुछ नामचीन लोग सरकारी जमीन पर वर्तमान में बड़े बड़े घरों का निर्माण कर रहे हैं, पहला नाम हरदी बाजार थाना, तहसील – दीपका, विकास खंड कटघोरा, जिला कोरबा छ.ग के अन्तर्गत 1. इन्द्र कुमार करें, 2 संतोष यादव, 3. सुरभवन यादव द्वारा ग्राम केशला की जमीन जिसका खसरा नं. 319/1 है जिसमें चारा गाह एंव शमशान घाट बना है ,इस जमीन पर अवैध रूप से खेल मैदान बनाया जा रहा है ,और साथ ही साथ खेल मैदान निर्माण के पिछे अवैध रूप से लाल ईंट भट्टी एवं अवैध रूप से मकान निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण के कारण शमशान घाट जाने के रास्ते में गांव के लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का शामना करना पड़ रहा है। इस अवैध रूप से निर्माण के लिए ग्राम के निवासियों को आपत्ति जताई है , जिसके बाद कुछ भू माफियाओं ने ग्रामीणों पर हरिजन एक्ट लगाने की की धमकी भी दे रहे हैं,जिसे लेकर ग्रामीणों ने कोरबा कलेक्टर से गुहार भी लगाई है, की जल्द से जल्द इस अवैध कब्जा को रोका जाए ,अब देखना यह है कि कब इन भू माफियाओं पर कार्यवाही होती है, ग्राम केशला के ग्राम वासीयों को भी इंतजार है कि कब इनके अवैध निमार्ण कार्यों पर बुलडोजर चलेगा ।
कब छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन का असर दिखेगा ।
