छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ट्रिपल मर्डर करने वाले एक आरोपी मुख्तार अंसारी  को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गिरफ्तारी के बाद मर्डर केस के राज खोले हैं. उसने पुलिस को बताया कि भाई का लव अफेयर चल रहा था. इस वजह से लड़की, उसकी मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया. 

ये है मामला 

दरअसल बीते दिनों दहेजवार गांव के खेत में तीन नर कंकाल मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई थी. पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही थी. इस मामले में पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए.मामले का खुलासा करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल बताया कि बीते शुक्रवार को तीन नर कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद थाना और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सील किया और जांच शुरू कर दी थी.

घर पर पैसे नहीं देता था 

जिसमें पता चला कि तीनों कुसमी के सूरज देव की पत्नी,बेटा और बेटी का कंकाल है. एसपी ने ये भी बताया कि आरोपी मुख्तार अंसारी जो झाड़ फूंक का काम करता था. उसी ने इस घटना को अंजाम दिया था. दरअसल आरोपी का छोटा भाई का मृतका की बेटी के साथ लव अफेयर था. वो सारे रुपए खर्च कर देता था और घर पर नहीं देता था. यह बात आरोपी को पसंद नहीं थी. ऐसे में उसने लड़की सहित उसके भाई और मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.