कोरबा : जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी में काफ़ी दिनों से बिजली बिल से जुड़ी समस्या है, गांव में हर घर के बिजली बिल ज्यादा बढ़ कर आया है जिसे लेकर गांव वालों ने कंज्यूमर फोरम में शिकायत भी दर्ज कराई है, आज दिनांक 26/ 11/24 को JE जूनियर इंजीनियर सलोमी टोप्पो के द्वारा खोडरी गांव में घरों घर में घूस कर बिजली से चलने वाले सामानों को निकाली गई , लाइन वायर को जब्ती भी बनाया गया, शायद टोप्पो मैडम को पता नहीं था , की बिना किसी के इजाजत के किसी के घर में घुसना गैर कानूनी है,टोप्पो मैडम ने घर में घुसने के बाद घर वालों से प्रारूप 4 नंबर के फॉर्म में जबरदस्ती हस्ताक्षर भी कराए, जिसमें साफ अक्षरों में लिखा गया है है कि जांच के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्ति जनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई है,गांव वालों ने इसका विरोध करते हुए, मैडम के खिलाफ शिकायत करने की भी बात कही, जब हमारे संवाददाता मनीष मंहत ने टोप्पो मैडम का बाइट लेना चाहा तो मैडम ने पुलिस की धमकी देना शुरू कर दिया, और गांव से बाहर चली गई , अब देखना यह है कि मैडम पर विभागीय कार्यवाही होती है या नहीं ।