कांकेर : कांकेर कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के सुभाष वार्ड अन्नपुर्णापारा में सड़क किनारे ख़डी महिला को कार नें ठोकर मार दिया है. जिससे उस महिला की मौत हो गई है. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है. अन्नपूर्णापारा वार्ड में कल दोपहर ये घटना हुई है. इस मामले में आरोपी कार चालक को पुलिस नें पकड़ लिया है.
कांकेर कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के सुभाष वार्ड अन्नपुर्णापारा में घर के सामने खड़ी एक महिला को कार चालक ने ठोंकर मार दिया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये घटना सोमवार दोपहर 1.30 का बताया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अन्नपूर्णापारा निवासी विमला बोरकर अपने निवास के सामने खड़ी थी. तभी अज्ञात कार चालक ने अनियंत्रित होकर ठोंकर मार दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल हुई महिला को जिला अस्पताल लेकर आए.