कोरबा – जिले के कुसमुंडा धरमपुर गेवराबस्ती में एक दिवसीय आनंदी मंगल चौका गायन एवं कबीर भजन प्रतियोगिता रखा गया है जिसमें प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए द्वितीय पुरस्कार 3000 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 2001रुपए रखा गया है, यह कार्यक्रम गेवरा बस्ती स्थित कबीर आश्रम सदगुरू मानिक दास वंशावली कबीर पंथ समाज के द्वारा मुक्तामणि नाम साहब के पर्व के शुभ अवसर पर आनंदी मंगल चौका गायन एवं कबीर भजन प्रतियोगिता कार्यक्रम दिनांक 11/12/24 एवं 12/12/24 को कबीर भजन प्रतियोगिता रखा गया है, जिसमें भजन मंडली अपना पंजीकरण दिए गए मोबाइल नंबर पर करा सकते हैं, भजन मंडली को ध्यान रखना होगा अपना वाद्य यंत्र लेकर आएंगे ,एवं सादे वेश भूसा में आना अनिवार्य है, निणार्यक समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा, प्रत्येक पार्टी में कम से कम 5 सदस्य होंगे, एक बार प्रस्तुति के बाद दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा । सभी कलाकारों और संगीतकार इसे ध्यान में रखकर मोबाइल नंबर पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं ।