Oplus_131072

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती में एक युवक ने अज्ञात कारणवश फांसी लगाकर आत्म हत्या ली ,बताया जा रहा कि युवक रामपुर में ITI डीजल मैकेनिक का पढ़ाई कर रहा था , युवक का नाम शशांक सिंह ठाकुर पिता जगदीश ठाकुर उम्र 19 वर्ष गेवरा बस्ती का निवासी है ,युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया पता नहीं चल पाया है, फिलहाल कुसमुंडा पुलिस जांच कर रही है जो कि समय अधिक हो जाने कारण पुलिस द्वारा शव को स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है एवं शव को मन्चूरी में रखा गया है अगले सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा । वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।