मेलबर्न टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. . बुमराह ने 2024-25 के ब़ॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अबतक कुल 29 विकेट ले लिए हैं. अब बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने ऐसा कर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन हिलफ़ेनहास के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. जिन्होंने 2011-12 सीरीज के दौरान कुल 27 विकेट लिए थे.
वैसे, बॉर्डर-गावस्कर के एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है. भज्जी ने साल 2001-02 में एक सीरीज के दौरान कुल 32 विकेट लिए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर अश्विन हैं. अश्विन ने साल 2012-13 के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल 29 विकेट लिए थे. बुमराह भी अब 29 विकेट के साथ अश्विन की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. वहीं, अनिल कुंबले ने 2004-05 के सीरीज के दौरान 27 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके अलावा बुमराह टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं तो वहीं, भारत की ओर से 200 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने सैम कोंस्टस को बोल्ड कर लिया बदला
मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान बुमराह ने फिर से साबित किया कि क्यों उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. भले ही पहली पारी में सैम कोंस्टस ने उनके खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर दुनिया को हैरान कर दिया था. हर तरफ सैम कोंस्टस की बात हो रही थी. लेकिन दूसरी पारी में जब बुमराह के सामने सैम कोंस्टस आए तो भारत के इस महान गेंदबाज ने अपनी खतरनाक गेंद पर 19 साल के इस बल्लेबाज को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी.
बुमराह ने कहा था, मैं पहले दो ओवर में छह सात बार कोंस्टास का विकेट ले सकता था
कोंस्टास ने पहली पारी में 65 गेंद में 62 रन बनाये और बुमराह को दो छक्के भी जड़े थे. जिसके बाद बुमराह ने कोंस्टास को लेकर बात की थी और कहा था कि, “मुझे लगा नहीं कि मैं विकेट से दूर हूं .शुरू में मुझे लगा कि पहले दो ओवर में छह सात बार उसे आउट कर सकता हूं लेकिन क्रिकेट में ऐसा ही होता है. कई बार विकेट मिल जाती है और जब नहीं मिलती तो आप उसी व्यक्ति की आलोचना करते हैं .” उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नयी चुनौतियों का सामना करना पसंद है. ”