विकास राठौर की रिपोर्ट
कोरबा – करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चैनपुर में जिला कलेक्टर खेल अधिकारी द्वारा बच्चो को खेल के प्रति उत्साहित करने खोखो कब्बड्डी के लिये मेट जूता टी शर्ट बेग इत्यदि सामग्री प्रदान किया गया जिसके उटघाटन में खोखो का कबड्डी आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के मुखिया रामनरायन राठिया (सरपंच) रामधार पटेल विकास राठौर दाता राम दर्शन सिंह बालम सिह उपस्थित रहे क्रीड़ा रेफरी के रुप में श्री पी,मिंज सर्लुकेश पटेल गिरधर राठिया उपस्थित रहे।