
..कोरबा – जिले के बांकी मोंगरा ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुनाल आजाद की अनुशंसा एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी शेष नारायन ओठा, प्रदेश युवा कांगेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, युवा कांग्रेस कोरबा लोक सभा प्रभारी चंदन राय, जिला कोरबा ग्रामीण प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह , अंकुर देवांगन को महासचिव, संदीप पाटले को सचिव व नितेश झा के सहमति से ब्लॉक युवा कांग्रेस बांकीमोंगरा ब्लॉक कमेटी में निम्न पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।