कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में महिला सुरक्षा और जागरूकता से संबंधित अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी और प्रदर्शन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में दिनांक 11/01/2025 दिन शनिवार को बहनों और माताओ की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा संचलित अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई की किस तरह मोबाइल में अनजान नम्बर से बातचीत और दोस्त बनाने से बहनों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।उस स्थिति में अभिव्यक्ति ऐप का सभी महिलाओं और बहनों के मोबाइल पर होना उन्हें इस विपत्ति से बचाने में बहुत ही सहायक है।

यदि कोई बार बार फोन करके परेशान कर रहा है,अश्लीस संदेश भेजे घरेलू हिंसा से पीड़ित है,किसी से भी कहने में आपको भय हो और आप बाहर कही विपत्ति की स्थिति में हो तो ये ऐप किस तरह आपके लिए मददगार है।आपका एक मिस कॉल तुरंत आप तक सहायता पहुंचाती है और दो आपातकालीन नंबरों की भी सुविधा रहती है जो तुरंत आपके परिजनों तक भी सूचना पहुंचा सकता है कि आप किसी परेशानी में हैं और आपको सहायता की आवश्यकता है। पूरी योजना को मोबाइल के माध्यम से क्रियान्वित कर सभी को प्रत्यक्ष रूप से समझाया गया। कार्यक्रम में महिला प्रधान आरक्षक बेनेदिकता ग्लोरिया बेक,महिला आरक्षक प्रतिमा राय और बिंदी वरी साहू और पुरुषार्थ छक्के रूप में ओमप्रकाश निर्मल कर उपस्थिति थे।महिला महिला क्लॉक काउंसलर निधि तिवारीजी उपस्थिति थी। दीपप्रज्वलन एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया संस्था के प्राचार्य -श्री चिंतामणि कौशिकजी -, आचार्यों में श्रीमती संजीता बोराल, श्रीमती भूमोती जंघेला, श्रीमती सुधा चौबे, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्रीमती संगीता वर्मा श्रीमती तनु मुखर्जी श्रीमती सीमा दीवान,श्रीमती भगवती राजन,श्रीमती अंजना परासर,श्रीमती संगीता दुबे,श्रीमती काकोली चौधुरी,खगेश्वरी चंद्रा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल रहा, समस्त आचार्य परिवार का सहयोग सराहनीय रहा!