कोरबा – जिले के सरस्वती संस्कार केंद्र कुचेना मे मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र कुचेना मे दिनांक 15.1.2025 दिन बुधवार को मकर संक्रांति उत्सव महामाया मंदिर में कीर्तन भजन के साथ मनाया गया इस अवसर पर ऑल इंडिया लीनेश क्लब्स कुसमुंडा के अध्यक्ष -ली. हेमा शर्मा, सचिव – ली. सुधा चौबे, एवं सदस्य ली. काकोली चौधरी, ली. संगीता वर्मा, ली. भूमोती जंघेला, ली. आरती जायसवाल, मंच पर उपस्थित थे कुचेना –

के महिला मंडली द्वारा कीर्तन भजन का आयोजन हुआ, पश्चात लीनेश – क्लब्स कुसमुंडा के द्वारा – वृद्ध माताओ को कंबल वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य — श्री चिंतामणि कौशिक ने तंबाकू, गुटका, धूम्रपान,- विषय पर बात रखते हुए कहा कि हम स्वास्थ्य जीवन शैली की ओर कदम बढ़ाए, अपनी जिंदगी चुने सिगरेट नहीं, इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सुरेश सोनी आचार्य जी कर रहे थे

अंत में आभार – सरस्वती संस्कार केंद्र के आचार्य – श्रीमती यामिनी कंवर ने की, अंत में खिचड़ी प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया l