Oplus_131072

कोरबा – जिले के गेवरा SECL मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय मे भू विस्थापित ग्राम भिलाई बाजार, उमेंडिभाठा, मुड़ियानार, सलोरा पंडरिपानी, नावापारा, रलिया केशला, बरभाटा के बेरोजगार युवकों को ठेका श्रमिक रोजगार प्रबंधन को कई बार पत्राचार किया जा चूका है परन्तु प्रबंधन द्वारा किसी को रोजगार प्रदान नही किया वही बाहरी लोगो को रोजगार दिया जा रहा प्रबंधन के इसी वादाखिलाफ़ी के सम्बन्ध मे सैकड़ो ग्रामीण अजय जायसवाल जी के नेतृत्व मे सुबह 9 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा के दोनों गेट मे तालाबंदी कर प्रदर्शन जारी है और धरने मे बैठे सैकड़ो ग्रामीणों मे प्रबंधन के खिलाफ काफ़ी आक्रोश समझौता हेतु प्रबंधन के अधिकारी द्वारा समझाइस दिया गया परन्तु सक्षम अधिकारी नही होने के वजह से ग्रामीणों द्वारा भगा दिया गया। और किसी भी कर्मचारी को अंदर जाने नही दिया गया। पूरे दिन में कर्मचारियों का मुख्यमहाप्रबंधक कार्यालय में आना जाना पूर्ण रूप से बंद रहा।