कोरबा – जिले के भिलाई बाजार क्षेत्र में FIRE XI क्रिकेट टूनामेंट प्रतियोगिता का आरंभ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र कुमार के हाथों से हुआ, जिसमें सरपंच चंद्रभान सिंह, कमलाकांत पांडे, द्वारिका पांडे, दिनेश कश्यप, संतोष प्रजापति और गनमान्य नागरिको की उपस्थिति में टूर्नामेंट का उदघाटन हुआ जिस सभी खिलाड़ियों का तिलक लगा कर अभिनंदन किया गया।

मैच प्रारंभ 21/01/2025 मंगलवारमैच समापन 26/01/2025 रविवार प्रवेश शुल्क 1701
प्रथम पुरस्कार जीतने वाले विजेता को 21000 सीरीज बेट एवं शील्ड दिया जाएगा l द्वितीय पुरस्कार 11000 रखा गया है।
क्रिकेट मैच भिलाई बाजार सलियाभांठा मैदान में स्थित है। केवल 16 टीम को प्रवेश दिया जाएगा ।समिति की टीम का प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कृपया सभी खिलाड़ी अपना आधार कार्ड ले कर आए। सभी खिलाड़ी एक ही पंचायत के होने चाहिए।अंपायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। सभी मैच नासू बॉल से खेलाया जाएगा# प्रत्येक मैच 88 ओवर होगा।फाइनल और सेमी फाइनल मैच 10 10 ओवर का होगा। पंजीयन शुल्क 50% अनिवार्य है ।विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा । खिलाड़ी अपना सामान स्वयं लावे एवं चोट लगने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे ।