हैदराबाद में हुए 35 वर्षीय महिला के सनसनीखेज हत्याकांड की देश भर में चर्चा है। आरोप है कि उसके पति ने ही इस वारदात को अंजाम दिया, जो कि पूर्व सैनिक है। आरोपी ने खुद यह दावा किया कि उसने शव के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाल दिए थे। इसके बाद बचे हुए अवशेष को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। रचाकोंडा पुलिस महिला के शव के अवशेषों को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हालांकि, अब तक शरीर का कोई हिस्सा बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है, जिसने शव के कई टुकड़ों को झील में फेंकने का दावा किया था।
एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शव के टुकड़े नहीं मिल सके हैं। यह अब भी गुमशुदगी का मामला लगता है। संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। महिला के लापता होने और मामले के अन्य पहलुओं के संबंध में सुराग हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’ अधिकारी अब तक महिला के शव के अवशेष बरामद नहीं कर पाए हैं, हालांकि संदिग्ध को पहले ही पकड़ लिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि महिला के माता-पिता ने उसके पति पर संदेह जताया है। पुलिस ने बताया कि जांच को किसी दूसरी दिशा में आगे बढ़ाने के लिए तत्काल कोई अन्य सुराग उपलब्ध नहीं है।
‘महज दावों के आधार पर नहीं चल सकते’
पुलिस कमीश्नर जी सुधीर बाबू ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा,’हम महज दावों के आधार पर नहीं चल सकते। हमारी तकनीकी टीम और वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा करने में लगे हुए हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।’ पुलिस उपायुक्त सीएच प्रवीण कुमार ने भी इस मामले के लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमारे पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि अपराध को पहले से सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया हो। ऐसा लगता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर जोरदार झड़प हुई होगी। हम संदिग्ध से पूछताछ कर रहे हैं। मगर, पीड़िता के शरीर का कोई अंग बरामद नहीं हुआ है। पूरी कोशिश की जा रही है।’
महिला के लापता होने की मिली थी सूचना
संदिग्ध गुरुमूर्ति एक पूर्व सैनिक है, जो फिलहाल सिक्योरिडी गार्ड के रूप में कार्यरत है। गुरुमूर्ति के ससुराल वालों ने 18 जनवरी को जब मीरपेट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, तब भी वह उनके साथ था। पुलिस ने महिला के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी के मुताबिक, 16 जनवरी को महिला ने गुरुमूर्ति से झगड़ा किया और बिना किसी को बताए घर से चली गई। इसमें कहा गया कि वह घर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गुरुमूर्ति मूल रूप से आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला है। दंपति की 2 संतान हैं।