कोरबा – सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में दिनांक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि– माननीय श्री टिकेश्वर राठौर जी-( राष्ट्रीय अध्यक्ष- भारतीय मजदूर संघ) एवं माननीय श्री सत्य प्रकाश शराफ ( अध्यक्ष- बाल कल्याण समिति गेवरा बस्ती कुसमुंडा ) की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया, पश्चात — जन गण मन अधिनायक जय है —— राष्ट्रगान गया गया मंच पर उपस्थित– मुख्य अतिथि- माननीय श्री टिकेश्वर राठौर जी,– अध्यक्ष– श्री सत्य प्रकाश शराफ जी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री,- नृशिह बेहरा जी ( शिवाजी उपनगर संघ चालक ), श्री मनीष मिश्रा ( व्यवस्थापक) एवं संस्था प्रमुख-

श्री चिंतामणि कौशिक जी का परिचय कराते हुए तिलक लगाकर श्रीफल से स्वागत किया गया प्रभारी प्राचार्य – श्री शांतिलाल राठौर द्वारा विद्यालय का वृत्त कथन प्रस्तुत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री टिकेश्वर राठौर नें – अपने उद्बोधन में कहा कि – आज 76 वॉ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जो 26 जनवरी 1950 को हमारे संविधान को अपनाने का प्रतीक है व्यवस्थापक- श्री मनीष मिश्रा ने भैया बहनो को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आशीर्वचन प्रदान किया. नन्हे मुन्ने भैया बहनों द्वारा- देश भक्ति गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया गया, अंत में संस्था के प्राचार्य – श्री चिंतामणि कौशिक ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती हेमलता शर्मा दीदी जी कर रहे थे, समस्त आचार्य परिवार के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा