मदन दास की रिपोर्ट

कोरबा – जिले के सरगबुंदिया – गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीमा सेवा केन्द्र सरगबुंदिया में कोरबा जिले के प्रथम देहदानी समाजसेवी एवं वरिष्ट पत्रकार स्व. प्रदीप महतो के परिजनों एवं सनत कुमार रजक को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए साल श्रीफल एवं स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम कोरबा के उत्कृष्ट एम डी आर टी बीमा अभिकर्ता सरगबुंदिया निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय बीमा सेवा केन्द्र सरगबुंदिया में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देहदानी समाजसेवी एवं वरिष्ट पत्रकार स्व. प्रदीप महतो के धर्म पत्नी श्रीमती केवरा महतो एवं पुत्र महेन्द्र महतो को साल श्रीफल एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने पिता श्री से पदचिन्हों पर चलते हुए महेन्द्र महतो प्रीति महतो ने देहदान करने का संकल्प लिए है।

साथ ही महतो जी धर्म पत्नी श्रीमती केवरा महतो ने भी नेत्रदान करने का हेतु संकल्प लिए है।साथ ही एक अन्य सेवाभावी सनत कुमार रजक ने 17 बालकों का लालन पालन करते हुए उनको पढ़ा लिखाकर एक अच्छा नागरिक बनाने का बीड़ा उठाया है। वे ऐसे बालकों को खोज कर जिनका मां बाप नहीं हैं , बेसहारा है उनको समाज के लोगों के सहयोग से एक अच्छा नागरिक बनाने का संकल्प लिया है, और उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रहे हैं। उन्हें भी साल श्रीफल एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जी. डी. मिश्रा, वैभव टंडन, सुखी राम कश्यप, अरुण यादव पत्रकार लखन गिरी गोस्वामी उपस्थित थे।