Kumbh Mela 2025: महाकुंभ मेले में एक विश्व रिकॉर्ड बनेगा। यहां स्वच्छता अभियान के तहत 15 हजार सफाई कर्मचारी जुटेंगे। इस मामले में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक ऋषि नाथ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास एक बहुस्तरीय मूल्यांकन प्रणाली है। पहली प्रणाली क्यूआर कोड प्रणाली है। इसलिए, प्रत्येक प्रतिभागी को एक अद्वितीय क्यूआर कोड के साथ एक कलाईबैंड दिया जाता है। और जैसे ही वे प्रयास क्षेत्र में प्रवेश करते हैं, उसे स्कैन किया जाता है। और वह डेटा एक केंद्रीय डेटाबेस में लॉग इन किया जाता है। यह प्रयासों के सभी चार स्थानों पर होता है।’
उन्होंने कहा, ‘दूसरी प्रणाली यह है कि जब लोग रिकॉर्ड का प्रयास कर रहे होते हैं, तो प्रत्येक 50 प्रतिभागियों के लिए, एक प्रबंधक होता है जो उनका निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि वे सभी रिकॉर्ड प्रयास के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं। अंत में, हमारे साथ एक ऑडिटिंग टीम है, वे पांच स्थानों पर तैनात हैं, और वे स्टीवर्ड फॉर्म भी देखेंगे, क्यूआर कोड की गिनती देखेंगे और हमें एक अंतिम रिपोर्ट देंगे। घोषणा इस महीने की 27 तारीख को होने वाली है।’
63 करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं स्नान
महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। अगर आज की बात करें तो रात 8.30 तक 1.30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया। महाकुंभ में अब तक कुल 63.36 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। बता दें कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की शुरुआत से लेकर यहां श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है और करोड़ों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। महाकुंभ खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, इसलिए यहां भीड़ भी ज्यादा हो रही है। हर कोई संगम में स्नान को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है।