Mangalwar Upay: सप्ताह का मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है। इस दिन रामभक्त हनुमान जी की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन बजरंगबली के मंदिर जाकर दर्शन जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना भी बहुत फलदायी माना जाता है। जो भी व्यक्ति रोजाना पूजा-पाठ या हनुमान चालीसा रोज नहीं पढ़ पा रहा है वो मंगलवार को दिन ऐसा करके केसरीनंदन की कृपा प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही अगर आपके जीवन से परेशानियां कम नहीं हो रही हैं तो मंगलवार के दिन इन विशेष उपायों को जरूर करें।
अगर आपने किसी को उधार पर पैसा दे रखा है और अब वह आपको पैसा वापस देने का नाम नहीं ले रहा है तो मंगलवार के दिन आपको मंगल के मंत्र का जप करना चाहिए। मंगल का मंत्र इस प्रकार है- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:।
– अगर आपके करियर में कुछ दिक्कतें आ रही हैं या आपको अच्छी जॉब नहीं मिल पा रही है तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाने चाहिए।
– अगर आपके दांपत्य रिश्ते की खुशहाली में कोई तीसरा अड़चनें डाल रहा है तो उससे अपना पीछा छुड़ाने के लिए मंगलवार के दिन आपको एक मुट्ठी मसूर की दाल लेनी चाहिए और उसे अपने जीवनसाथी के हाथों से सात बार स्पर्श कराना चाहिए। स्पर्श कराने के बाद उस मसूर की दाल को किसी साफ बहते जल में प्रवाहित कर दें।
– अगर आपको अपने किसी काम को करने में कोई परेशानी आ रही है और वह पूरा नहीं हो पा रहा है तो मंगलवार के दिन एक मौली, यानि कलावा लेकर हनुमान जी के मंदिर जाएं और वहां जाकर उस मौली को हनुमान जी के चरणों में रख दें। अब भगवान के चरणों से सिंदूर लेकर अपने माथे पर टीका लगाएं। उसके बाद वहां रखी मौली में से एक लंबा सा धागा निकालकर अपने हाथ की कलाई में बांध लें और बाकी बची हुई मौली को वहीं मंदिर में ही रखा रहने दें।
– अगर आपके दांपत्य रिश्ते के मध्य ऊष्मा पहले की अपेक्षा कम हो गई है और आप फिर से अपने रिश्ते में एक नई ऊष्मा भरना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद मिट्टी का एक दीपक लेकर, उसमें चमेली का तेल भरिये और एक लाल रंग की पड़ी हुई बत्ती लगाइए। अब उस दीपक को हनुमान जी के मंदिर ले जाकर जलाइए। अगर घर से बाहर मंदिर में नहीं जा सकते तो घर में ही हनुमान जी की तस्वीर के आगे वो दीपक जलाइए। भगवान के आगे दीपक जलाते समय अगर दोनों दंपति मौजूद हो तो और भी श्रेष्ठ है वरन् स्वयं ही दीपक जला दें। इसके साथ ही दीपक जलाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
– मंगलवार शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको स्नान आदि के बाद शमी के वृक्ष के पास जाकर उसकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही मंगलवार के दिन शमी के वृक्ष से संबंधित किसी भी चीज़ को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहिए, बल्कि उसकी उपासना करनी चाहिए।
– अगर आप अपने बच्चे के विवेक को जागृत रखना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद अपने बच्चे के साथ हनुमान मंदिर जाएं। वहां जाकर हनुमान जी के आगे दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें। फिर भगवान के बायें पैर से सिंदूर लेकर अपने बच्चे के माथे पर लगाएं और घर वापस आ जाएं।
– अगर आप अपनी जिंदगी में नयापन लाना चाहते हैं, अपने जोश और होश को दुरुस्त करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आपको स्नान आदि के बाद शिव मंदिर जाना चाहिए और वहां जाकर शिवलिंग पर दूध मिला हुआ जल अर्पित करना चाहिए।
– अगर आपको हर वक्त किसी न किसी चीज़ का भय बना रहता है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति के आगे आसन बिछाकर बैठ जाएं। अब अपने सामने एक लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर थोड़ी-सी मसूर की दाल रखें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। पाठ करने के बाद उस कपड़े पर रखी दाल को मंदिर में दे दें और उस लाल कपड़े को अपने पास रख लें।
– अगर आप अपनी धन-संपदा में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन स्नान आदि के बाद आपको सवा किलो चावल लेने चाहिए और शिव मंदिर जाकर वो चावल भगवान शिव के चरणों में अर्पित करने चाहिए। साथ ही भगवान का आशीर्वाद लेना चाहिए।
– अगर जीवन में खुशहाली पाना चाहते हैं या अपनी जिंदगी को ताजगी से भर देना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन शमी के वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाएं और दोनों हाथ जोड़कर वृक्ष को प्रणाम करें। साथ ही मंगलवार को पूरे दिन में आपको जब भी मौका मिले तो ढोल या मृदंग पर बजाया गया संगीत जरूर सुनें। अगर आपको खुद बजाना आता है, तो मंगलवार को जरूर बजाएं।
– अगर आप बल, बुद्धि की प्राप्ति करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन केसरिया सिंदूर लेकर उसमें थोड़ा-सा चमेली का तेल मिलाएं। अब उस सिंदूर को हनुमान जी के मंदिर में जाकर किसी पुजारी को दे आयें। अगर उस मंदिर में पुजारी न हो तो स्वयं हनुमान जी को सिंदूर लगा दें।