नई दिल्ली: देश के करोड़ों पेंशनर्स को सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है. केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई को लेकर कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत मिलने वाली मासिक पेंशन को बढ़ाने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है सरकार 1000 रुपए से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने पर विचार कर रही है.
रिपोर्टस के अनुसार, पेंशन में 650% की भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. अभी तक सरकार की तरफ से कोई ब्यान सामने नहीं आया है लेकिन पेंशनधारी कर्मचारी मांग कर रहे है.
क्या मांग की जा रही है
ईपीएफओ से पेंशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की मांग है कि न्यूनतम पेंशन को 1000 रूपए से बढ़कर 7500 रूपए प्रति महीना कर दिया जाए.
उनका कहना है कि 1000 रूपए की जो पेंशन मिलती है इससे कर्मचारी अपनी जरूरी खर्च भी नहीं निकाल पाते है जैसे कि दवा, राशन.
इसका फायदा किसे मिलेगा
रिटायरमेंट के समय अगर आपकी उम्र 58 साल या फिर इससे अधिक है.
कम से कम 10 सालों तक नौकरी की होनी चाहिए.
EPS समीक्षा में क्या हुई बात
रिपोर्टस के मुताबिक, बीजेपी सांसद बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने श्रम मंत्रालय को EPS की समीक्षा करने को कहा है. बोला गया कि समिति चाहती है कि 2025 के अंत तक EPS की थर्ड पार्टी समीक्षा पूरी कर ली जाएं. इस रिपोर्ट में बोला गया कि 2014 की तुलना में 2024 में रहन सहन के तरीके और मंहगाई कई गुना बढ़ गई है. ऐसे में न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए काफी नहीं है, EPS पेंशन 7,500 रुपए तक बढ़ाई जाएं.