रायपुर: जिला पंचायत रायपुर क्रमांक11 की तेजतर्रार जिला पंचायत सदस्य रानी केजु पटेल का पांच साल का कार्यकाल उपलब्धि भरा रहा।हमेशा क्षेत्र की जनता सुख दुःख की साथी रही ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का व्यौरा विस्तार दिया : 15वें वित्त आयोग 2021-22 में अभनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत डगनिया में पेयजल पाईप लाइन विस्तार कार्य5.60लाख,स्वच्छता हेतु नाली निर्माण 5.60लाख ,सी.सी.रोड़ निर्माण बजार क्षेत्र 2.40लाख,सी.सी.रोड़ निर्माण2.40लाख,नवांगाव(क) बोर खनन कार्य2-2.00लाख,टीला सामुदायिक भवन निर्माण कार्य(पटेल पारा) 2.40लाख,बोरखनन कार्य1लाख,।15वे वित्त आयोग वर्ष2020-21के अंतर्गत विकास खंड आरंग के ग्राम पंचायत कुम्हारी वॉटर फिल्टर मीडिल स्कूल 2लाख,ग्राम पंचायत गोंइदा नाली निर्माण स्वच्छता 9.75लाख, ग्राम पंचायत खपरी-गिधवा शेड निर्माण स्कूल में 2लाख,ग्राम पंचायत मोखला चबूतरा निर्माण एवं छत कार्य 2.80लाख,ग्राम पंचायत गौरभाट स्टीट लाइट कार्य 2.40लाख, ग्राम पंचायत गोंइदा स्ट्रीट लाइट कार्य 2.40लाख,ग्राम पंचायत खपरी-गिधवा बोर खनन कार्य,4.75लाख, ग्राम पंचायत गोंइदा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पटेल पारा 2.40लाख,15वे वित्त आयोग 2022-23अभनपुर ब्लाक के अंतर्गत ,ग्राम पंचायत पोड़, नाली निर्माण कार्य 5लाख,ग्राम पंचायत टीला ,बोर उत्खनन कार्य1.70लाख,ग्राम पंचायत पोड़ वॉटर फिल्टर 1.20लाख,ग्राम पंचायत टीला वॉटर कूलर,उप स्वास्थ्य केन्द्र1.20 लाख,ग्राम पंचायत पोड़ नाली निर्माण कार्य 5लाख,ग्राम पंचायत टीला बोरखनन कार्य एवं सिंटेक्स पानी टँकी कार्य,पटेल भवन के पास,1.70लाख, ग्राम पंचायत पोड़ वॉटर फिल्टर 1.20लाख,ग्राम पंचायत टीला वॉटर कूलर(उपस्वास्थ्य केंद्र)15वे वित्त आयोग वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आरंग ब्लाक के ग्राम पंचायत भिलाई, सी.सी.रोड़ निर्माण223100.00,हजार नाली निर्माण कार्य 403300.00, हजारग्राम पंचायत चरौदा बोर उत्खनन कार्य पु. मा.शा.125000.00 हजार, रंगमंच निर्माण बाजार चौक 223000.हजार, ग्राम पंचायत मोखला,वॉटर फिल्टर 2लाख,ग्राम पंचायत कुम्हारी बोर उत्खनन कार्य1.25लाख,ग्राम पंचायत गिधवा रोड़ निर्माण4.20लाख,ग्राम पंचायत छटेरा संस्कृतिक भवन निर्माण कार्य 4.30लाख, ग्राम पंचायत गोंइदा नाली निर्माण कार्य 4.20लाख, जिला पंचायत विकास निधि 2021-22 के अनुमोदन पर, ग्राम पंचायत भिलाई आरो वॉटर फिल्टर पूर्व मा.शाला, आंगनबाड़ी 1.70लाख,ग्राम पंचायत पहन्दा, वॉटर कूलर(सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र) 1लाख, वॉटर कूलर,पंचायत भवन 1लाख,वॉटर कूलर प्राथमिक विद्यालय 1लाख,वॉटर कूलर,साहू सामुदायिक भवन 1लाख, जिला पंचायत विकास निधि2023-24 के अनुमोदन पर ग्राम पंचायत छटेरा ,जीर्णोद्धार कार्य (घासीदास बाबा मंदिर) 1.40लाख,ग्राम पंचायत गौरभाट, टाईल्स एवं पुट्टी कार्य सरस्वती शिशु मंदिर ,ग्राम पंचायत मोखला रंगमंच निर्माण कार्य(गौरा चौरा) 1.60लाख,15वे वित्त आयोग वर्ष 2023-24जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनचौराद पाइप लाइन नल फिटिंग कार्य गार्डन में 9.28लाख,नाली निर्माण कार्य वार्ड2, 4 लाख,नाली निर्माण वार्ड3-5.28लाख,आहाता निर्माण कार्य(राजीव गांधी सेवा भवन) 4.44लाख, शेड निर्माण कार्य(राधा कृष्ण मंदिर के पास)4लाख ।जिला पंचायत विकास निधि2024-25 के अनुमोदन पर टीना शेड निर्माण कार्य(जयस्तम्भ अम्बेडकर चौक) ग्राम पंचायत गौरभाट 4लाख,ग्राम पंचायत छटेरा, जीर्णोद्धार कार्य(घासीदास बाबा मंदिर)1.40लाख,ग्राम पंचायत गौरभाट ,टाईल्स एवं पुट्टी कार्य 1लाख, सहित बडी बडी अनेकों विकास कार्य हुए हैं।श्रीमती पटेल बीमार और दुर्घटना ग्रस्त लोगों के मदद के हमेशा आगे रही।पिछले कांग्रेस सरकार के समय मोर आवास मोर अधिकार की लड़ाई बहुत ही दमदारी से लड़ी।श्रीमती रानी पटेल ने विकास के मुद्दे को जिला पंचायत बहुत ही दमदारी से उठाती रही हैं।श्रीमती पटेल राजनैतिक व्यस्तता के बाद भी सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते रही हैं। छ. ग.पटेल मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के साथ ही छतीसगढिया सर्व समाज महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रही हैं।