नोएडा में एक न्यूज चैनल के एक डिबेट शो के दौरान हुए हंगामे को लेकर IIT बाबा उर्फ अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे खुद पर हुए हमले और चैनल पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने अपना खुद का एक वीडियो जारी कर चैनल पर विस्फोटक आरोप लगाया है. आईआईटी बाबा ने दावा किया है कि शो शुरू होने से पहले उन्हें वीड ऑफर की गई थी. आईआईटी बाबा के अनुसार, उन्हें वीड इसलिए ऑफर की गई थी क्योंकि ताकि इस बात को सबैत किया जा सके कि वो नशे में सब बात कहते हैं.  

क्या है पूरा मामला?

आरोप है कि 28 फरवरी को नोएडा में एक न्यूज चैनल की डिबेट शो के दौरान IIT बाबा के साथ हाथापाई हुई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह जमीन पर बैठे हैं और चारों ओर से संतों ने उन्हें घेर रखा है. इस दौरान स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती भी वहां मौजूद थे, जिनसे पहले भी IIT बाबा की बहस हो चुकी थी. 

IIT बाबा का दावा है कि वह डिबेट शो छोड़कर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. इसके बाद विवाद और बढ़ गया और उन पर लाठी से हमला किया गय. उन्होंने यह भी बताया कि शो शुरू होने से पहले उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग के लिए अपना फोन ऑन कर रखा था. 

पुलिस में शिकायत और FIR

घटना के बाद IIT बाबा सेक्टर 126 थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही थी, जिसके चलते वे थाने के सामने धरने पर बैठ गए. हालांकि, बाद में पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली. 

कौन हैं IIT बाबा?

IIT बाबा का असली नाम अभय सिंह है। वह हरियाणा के रहने वाले हैं और IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। महाकुंभ के दौरान दिए गए उनके एक इंटरव्यू के बाद वह वायरल हुए थे। हाल ही में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले भी उनका एक वीडियो चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने भारत की हार का दावा किया था।

इस विवाद के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने आरोपों को दोहरा रहे हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।